Notification texts go here Contact Us Buy Now!

What is YouTube Handle in Hindi?

Learn About What is YouTube Handle in Hindi Email, How to Choose YouTube Handle for My YouTube Channel.

 नमसकार दोस्तो आज है बात करने वाले है What is YouTube Handle in Hindi? के बारे मे अगर आपके भी ये ईमेल बार बार आता है की Choose Your Channel Handle तो आप इस पोस्ट को पुरा ध्यानपूर्वक देखीये आपको सब समझ मे आ जायेगा।

What is YouTube Handle in Hindi?
What is YouTube Handle in Hindi?


Short मे YouTube Handle के बारे मे समझा जाये तो ये एक usename ही है। जौसा की आप जानते है की @ लगाते ही आगे बाहुत सारे channel निचे suggested हो जाते है सबसे पहले वो channel आते है जिन्हे आप Subscribe किये हुये होते है।

अब हम इसको deeply समझने की कोशिश करते है अखिर YouTube Handle Email क्या है। और उसका मतलब क्या है।

What is YouTube Handle Email?

YouTube Handle Email सबको आ रहा है लेकिन कुछ लोग उस email को समझ नही पा रहे हैं! लेकिन दोस्तो इस email को देककर घबराना नही है पहले उसका मतलब समझो उसके बाद ही उस ईमेल को आगे तक बड़ाओ जिस प्रकार आपकी Instagram I'D होती है उसी प्रकार से यूट्यूब के अन्दर ये आपको YouTube I'd होगी। जिस प्रकार Instagram मे आप अपनी id के आगे @ लगाते है उसी प्रकार से YouTube पर भी आपका channel आपकी id के साथ ओपेन हो जायेगा।

शायद आप समझ गये होन्गे जो मैं कहना चाहता हू। अगर आप YouTube पर @techsupportdeoli सर्च करेंगे तो आपके सामने हमारा YouTube channel "Tech Support Deoli" open होगा क्योकी हम उस channel के लिये "@techsupportdeoli" YouTube Handle choose कर रखा है। इसी प्रकार आप भी YouTube Channel का Handle Choose कर सकते है।


How to Choose YouTube Handle ID?

YouTube Handle Choose करने के लिये आपको अपने मोबाइल मे यूट्यूब ऐप्प को ओपेन करना है अब आपको अपने चनेल के लोगो पर क्लिक करके Your Channel पर click करना है। यहा पर आपका चनेल ओपेन हो जायेगा वही पर एक pencil icon होगा वो दरहसल edit button है उस पर क्लिक करना होगा। लेकिन आपको ध्यान मे रखना होगा की आप उस YouTube App को Latest Version मे Update कर रखा है या नही, अगर update नही है तो सबसे पहले ऐप्प को अपडेट करे उसके बाद मे हमारी स्टेप्स को फोल्लोव करे।

Pencil icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके YouTube Channel की सारी Important जानकारी दिख जायेगी उसमे सबसे पहले Name दुसरा Handle तीसरा Channel URL चोथा Description option show होन्गे उसमे से आपको Handle पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक @ आयेगा और उसके आगे कुछ लिखने के लिये बॉक्स आयेगा वहा पर आपको अपने YouTube Channel का Name Enter करना है सभी अक्षर छोटे होने चाहिये। अब OK के बटन पर क्लिक करना है, बस आपका handle save हो जायेगा। अब Channel URL के निचे वो url आ जायेगा जिसको अपने enter किया है।

इस url को आप कही भी शेयर करोगे तो आपका channel open हो जायेगा। ये url एक तरह से आपका YouTube User Name और YouTube ID और YouTube Custom Url बन जायेगा। जिसे अगर आप यूट्यूब पर @yourusername डालोगे तो भी आपका ही channel ओपेन होगा।

Benefits of YouTube Handle:

YouTube Handle को एक तरह से देखा जाये तो बहुत सारे लाभ है अगर आप यूट्यूब पर अपने चानेल का लिंक ना देखे भी किसी को भी अपने चनेल पर भेज सकते है। उसके लिये सिर्फ आपको @ लगाके आपका यूज़र नाम डाल दिजीये जिसमे ही कोई भी यूज़र आपके channel पर चला जायेगा।
यदि कोई आपका चनेल का लिंक मांग रहा है तो भी आप youtube.com/@id लिख कर भी भेज दोगे तो वह आपके चनेल तक चला जायेगा। क्योकी channel का original link किसी को भी याद नही रहता है।

उमीद है की दोस्तो आपको What is YouTube Handle in Hindi वाला article अच्छे से समझ मे आ गया होगा ऐसी ही Information के लिये हमारी वेबसाइट को फोल्लोव जरूर करके रखे। क्योकी भविश्य मे आपको ऐसे ही technology information मिलते रहेंगे। इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद!

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.