Notification texts go here Contact Us Buy Now!

Kinemaster से वीडियो कैसे बनाये? | How to Edit Video in Kinemaster?

Kinemaster से वीडियो कैसे बनाये? अगर आपको kinemaster मे वीडियो बनाना सिखना है तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े।

 नमस्कार दोस्तो कैसे है आप, उमीद करता हू आप बहुत ही मस्त होंगे। आज मैं आपको इस पोस्ट मे बताऊंगा की Kinemaster से वीडियो कैसे बनाये? इस पोस्ट मे आपको Kinemaster से Related हर जानकारी मिलेगी।


how to edit video in kinemaster?

Kinemaster क्या है?

 वैसे मे तो Kinemaster को हर कोई जानता ही होगा की Kinemaster एक वीडियो editing software है, जिसको हम Mobile और PC वीडियों Edit करने के लिये use मे लेते है।

Mobile मे Video editing के लिये Kinemaster सबसे Popular Application है। जिसको आप किसी भी 2.0+ Android Smartphone मे use कर सकते है।

Kinemaster App Download कैसे करे?

इस App को आप एंड्रॉइड स्मार्ट्फ़ोन्स मे गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है। Kinemaster Download करने के लिये आप Google Play Store मे जाके search करे "Kinemaster" सबसे उपर ही आपको ये App दिख जायेगी।

अब आपको Kinemaster App पर क्लिक करना है और Install पर क्लिक कर देना हैं। Kinemaster App Download होना शुरु हो जायेगा। अभी आपको इन्तज़ार करना हैं ऐप्प को फुल्ली इंस्टाल्ल होने का।

App Install होने के बाद ऐप्प को open करे, इस समय ये कुछ टाईम का loading ले सक्ता है, क्योकी इस समय ये आपके मोबाइल के Version को scan करता है।

चलिये अब हम main topic की और चलते है। जो की है How to edit video in Kinemaster?

Background Ratio Select करना।

हमे सबसे पहले इसी बात का ध्यान रखना चाहिये की Mobile Editing Ratio कोन-कोन से हैं, अगर आपको नही पता है तो हमने Popular Ratio के Types को निचे लिस्ट कर दिया है आप उसके जरिये भी पता कर सकते है।

Types of Video Editing Popular Ratio —

  • 1280×720 (16:9)
  • 1080×1080 (1:1)
  • 720×1280 (9:16)

उपर जो तिन टाइप के Ratio दिये है ये लगभग हर वीडियो एडिटींग के उन्दर use मे लेते है। अभी आप इससे पता लगा सकते है की आपके लिये सबसे अच्छा Ratio कोनसा है, उसके अनुसार आप कोई सा भी Ratio Select कर सकते है।

Edit Video in Kinemaster App

 
Kinemaster Editor Project

जब Kinemaster app install हो जाये तब उसे open करे, Open करने कर बाद मे आपके सामने कुछ red color background होगा उसमे Kinemaster app का logo दिखाई देगा। अभी यहा पर ये ऐप्प कुछ permission access करने के लिये बोलेगा जैसे की – Storage Permission etc..

अब आपको create new project पर क्लिक करना है। इसमे आपको अपने हिसाब से Ratio Select करना है जिसकी जानकारी आपको उपर दे दि है।

Ratio Select करने के बाद Kinemaster का video editing dashboard open हो जायेगा। जिसमे right side मे एक Circle me editing menu दिखाई देगा। जिनकी पूरी जानकारी निचे दी जा रही हैं।

Details of Circle Menu in Kinemaster App:

Upper Menu:

उपर वाले मेन्यू को Media menu बोला जाता है जिसमे Kinemaster की main layer होती है। जिसमे आप video और photo add कर सकते है। इसके अलावा आप इसी layer pure color background भी add कर सकते है।

Left Menu:

इस मेन्यू को Layer menu भी बोला जाता है, जिसमे आपको बहुत सारे editing option मिलेंगे जो की आपको Second layer add करने के लिये काम मे आयेगा। जिसके अन्दर आपको 5 types के edit option मिलेंगे।

  • Media
  • Effects
  • Stickers
  • Text
  • Handwriting

Media Menu: इस मेन्यू से आप अपने Storage से photo और Video add कर सकते है। जिसको आप हर प्रकार से customize कर सकते है।

Effects Menu: Effect Menu मे आप किसी भी प्रकार का Animation add कर सकते है लेकिन आप ये Animation Kinemaster Online Store से Download करके add कर सकते है। जिन्को Download करना बहुत ही easy होता है। Custom Animation add करने के लिये आपको वीडियो लेयर का प्रयोग करना पडेगा।

Stickers Menu: इस menu मे आपको stickers add करने का option मिल जाता है जो की आप Kinemaster Online Store से Download करके add कर सकते है।

Text Menu: Text मे किसी भी प्रकार का text add कर सकते है। जिसमे आप इस text की Fade Animation दे सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी प्रकार का font look दे सकते हैं, Font आपको Kinemaster Online Store से Download करना पडेगा।

Handwriting Menu: इस menu को Drowning menu भी बोल सकते है। जिसमे आप अपने हाथ से कुछ भी drow आर सकते हैं। जिसको आप एक Animation भी बना सकते है।

Lower Menu:

Lower Menu को Rec Menu नाम लिखा होता है। जिसमे हम वही से voice recording कर सकते है, recording के लिये आपको कोई दुसरा Software Download करने के जरूरत नही पड़ेगी।

Right Menu:

Mobile Right Side Menu को Audio Menu कहा जाता है। इस मेन्यू से अपने मोबाइल की किसी भी ओडियो या mp3 सोंग को add कर सकते है।

Center Menu:

यह सबसे अच्छा Feature है Kinemaster का जिससे हम बिना अपने Mobile के camera को use किये बिना ही कुच्छ भी video shoot कर सकते है।

इसके साथ-साथ हम इससे photo भी ले सकते है। जिसको हम एक Background या layer के रूप मे इस्तेमाल कर सकते है। center menu एक बहुत ही अच्छा menu है।

Function of Left Main Menu in Kinemaster

Kinemaster left side मे 7 Menu होते है जिसके सभी के अलग अलग काम होते।

  • सबसे उपर जो मेन्यू होता है वहा Kinemaster के main dashboard मे जाने के लिये होता है।
  • Second option से किसी भी असमान्य होने पर उसको मिटाने के लिये काम मे लेते है, इसे Undo भी कहते है।
  • Third option से यदि कोई ज्यादा बर delete होने पर उसे वाफस लाने के लिये काम मे लेते है, इसे reundo भी कहते है।
  • Fourth option से अगर हमको frame capture करना है तो Fourth menu का प्रयोग करते है।
  • Fifth option se चल रहे project की setting सकते है। जिसके अन्दर Audio, Video and Editing की setting सही कर सकते है।

यह थी कुच्छ Kinemaster मे video एडिट करने की basic settings जो की आपको पता चल चुकी है। इससे अब आप Kinemaster को बड़ी आसानी से चला सकते। अधिक जानकारी के लिये हमारी मुख्य वेबसाइट या Home Page को विसिट करे।

आशा करता हू की दोस्तो आपको Kinemaster से वीडियो कैसे बनाये? Topic अच्छे से समझ मे आ गया होगा। हमारी दुसरी पोस्ट देखने के लिये निचे Scroll करे।

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.