हमेशा की तरह हमारे ब्लोग मे आपका स्वागत है। दोस्तो आज YouTube भी अपने craetor बढाने के लिये न्यू न्यू Updates ला रहा है। इस लिये आज हम आपको बताने वाले है की YouTube Shorts Video Upload करके 2022 में पैसे कैसे कमाए?
जब से tiktok जैसे ऐप्लिकेशन पर बेन लगा है तब यूट्यूब ने भी अपना एक feature Launch किया था जिसका यूट्यूब ने Shorts नाम दिया है।
Shorts Video कैसे होते है?
YouTube Shorts मे आप बिल्कुल tiktok की तरह वीडियो अपलोड कर सकते है। जिसमे फुल स्क्रीन की clip होती है। और यूट्यूब अभी के हाल मे शॉर्ट्स पर ही नये-नये अपडेट ला रहा है।
इसके साथ साथ यूट्यूब शॉर्ट्स creator के लिये funds भी देता है जो की आपको हर महिने मिलता है। इसमे आपका channel Adsense से लिंक हिना अनिवार्य है।
चलिये अब हम यूट्यूब शॉर्ट्स को बारीकी से जान लेते है की यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है? कैसे वीडियो बनाये? कैसे शॉर्ट्स अपलोड करे? और भी बहुत कुच्छ है जो की आपको इस पोस्ट मे आगे जाके पता चलेगी।
YouTube Shorts क्या है? शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाये?
सबसे पहले तो आपको उन बातो का ध्यान रखना है जीनकी बाते आपको निचे बताई जायेंगी। इनके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी जो आपको शॉर्ट्स वीडियो बनाने व अपलोड करने मे काम आयेंगी।
यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है?
शॉर्ट्स वीडियो उनको कहा जाता है जिनका टाईम 30 सैकेण्ड या उससे कम हो। basically जो यूट्यूब का default शॉर्ट्स वीडियो करने का टाईम होता है वह 15 सैकेण्ड का होता है।
जब आप YouTube Shorts Feature से विदेऔ बनाओगे तो आपके पास सिर्फ 15 सैकेण्ड का ही टाईम मिलेगा। क्योकी शॉर्ट्स वीडियो होते ही इतने ही है। और शॉर्ट्स वीडियो की स्क्रीन साइज़ 9:16 होती है। यह आपको हमेशा याद रखना है।
मोबाइल से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाये?
मोबाइल से आपके पास दो तरीके होते है यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाने के -
- या तो आप यूट्यूब ऐप्प मे जाके प्लस आइकन पर तप करने के बाद create a shorts पर क्लिक करके वीडियो बनओगे।
- या फिर आ अपने मोबाइल को सीधा पकड़कर पहले 15 से 30 सैकेण्ड की वीडियो शूट करोगे।
इन दो तरीके से आप अपने यूट्यूब के लिये शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। इनके अलावा आप किसी वीडियो एडिटींग सॉफ़्टवेयर मे फुल स्क्रीन वीडियो एडिट करके भी शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है।
शॉर्ट्स वीडियो अपलोड कैसे करे यूट्यूब पर?
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने के लिये आपको पहले अपना यूट्यूब ऐप्प ओपेन करना है। उसके बाद आपको अपना channel login करना है।
अगर आपके channel पर यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने का feature available होगा तो आप (+) icon पर क्लिक करते ही create a shorts का open आ जायेगा। निचे आपको दो स्टेप्स बताई जा रही है जिन्को folow करके आप यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो अपलोड कर सकते है —
- यदि आपके पास ये option available तो आप डायरेक्ट यही से वीडियो शोर्र्स को शूट करके अपलोड कर सकते है। यहा पर आपको कुछ extra effect भी मिल जाते है जिनके जरिये अपनी वीडियो को थोडी बहुत एडिट कर सकते है।
- अगर आपके मोबाइल मे create a shorts का option available नही है तो आपको वीडियो को पहले शूट करना है उसके बाद ही वीडियो को अपलोड करना पडेगा।
Youtube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
YouTube Shorts वीडियो बनाने के लिये YouTube की कुछ Requirements हैं जिनकी जानकारी आपको निचे बताई जा रही है –
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है की आपकी वीडियो मैं कोई Copyright issue नहीं होना चाहिए।
- Short Video आपकी original video होनी चाहिए इसमे दुसरे की Clip या Copyrighted Song Use मे नही होना चाहिए।
- आपके पास एक Adsense Account होना चाहिए उस Adsense से आपका Channel linked होना चाहिए।
यदि आपका Channel उपर बताई गई Requirements को follow करता है तो आप YouTube shorts से पैसे कमाने के लिये eligible हो जाओगे।
इसके अलावा भी बहुत से तरीके है YouTube shorts से पैसे कमाने के।
More way to make money from YouTube shorts Video
ऐसे बहुत सारे तरीके भी मौजूद है जिनसे आप YouTube Shorts Video से पैसे कमा सकते है। क्योंकि आप शॉर्टस वीडियो बनाते है। इससे आपको भी तो कुच्छ फायद होना चाहिए इसलिए हम आपको अब वो तरीके बताने वाले है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
1). Channel Promotion:
जी हा दोस्तो अगर आपके Subscribers बहुत ज्यादा है तो आप किसी की Channel Promotion करके भी पैसे कमा सकते है। बस आपको उसके channel के बारे मे आपके Subscribers के बिच review देना होता है। उसके बदले उस Channel का owner आपको pay करता है जितना अपने उससे बात करि है।
2). Sponsorship:
Sponsorship एक बहुत अच्छा जरिया है यूट्यूब शॉर्टस से पैसे कमाने का, और ये बहुत पहले से चला आ रहा है। बहुत से ऐसे लोग होते है जिन्को अपने product बचने होते है।
इसलिए वो ऐसे YouTuber को खोजते है जिनके Subscribers अच्छे हो और उन्के Channel पर अच्छे views आते है। फिर वो उन लोगो को वह product फ़्री मे भेजते हैं ताकी वो उस product review कर सके।
3). Affiliate Marketing:
यह भी एक बहुत अच्छा जरिया है YouTube Shorts से पैसे कमाने का, आपको किसी भी बड़ी online selling marketing company के Affiliate Partner Program को join करना है और वहा से किसी भी Trending product के Affiliate link को अपने video के Description मे ऐड कर देना है।
अब आपको उस वीडियो मे उस product के बारे मे थोडा बहुत बताना है ताकी आपकी बातो से viewers को thrust हो जाये। उससे ये होगा की वो आपके लिंक से उस product को purchase करने मे मजबुर हो जाये।
Last Words For How to Make Money From YouTube Shorts Video
दोस्तो इसके अलावा भी बहुत सारी YouTube Shorts की Policy होती है। जिन्को भी आपको अच्छी तरह से देख लेना है। क्योकी YouTube Shorts Updates के साथ साथ उनकी policy मे भी changes करता रहता है।
Requirement को भी आपको हमेशा अच्छे से निभाना है। ताकी आपको आगे जाके Channel मे कोई भी effect ना पड़े। और आपका channel सुरक्षित रहे।
आशा करता हू की दोस्तो आपको YouTube Shorts Video Upload करके 2022 में पैसे कैसे कमाए? पोस्ट अच्छे से समझ मे आ गई होगी। अधिक जानकारी के हमारी वेबसाइट के Home Page को visit करे।