Whatsapp मे One Time Readable Massage कैसे भेजे?
नमसकार दोस्तो, आज की दुनिया मे Technology इतनी Advance हो गई है की हम किसी भी काम को तुरंत कर सकते हैं। उसको एक बार या अनेक बार कर सकते है ऐसे ही WhatsApp ने भी एक feature add किया है चैट्स के अन्दर जिसमे हम किसी को सिर्फ एक बार पढ़ने की अनुमती के साथ massage sand कर सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पड़े।
Whatsapp One Time Readable Massage क्या है?
Basically WhatsApp One Time Readable Massage से ही साफ समझ मे आता है कि किसी का massage हमको प्राप्त होता है और उस massage को हमने एक बार ओपेन किया और उस massage को पड़ा जैसे ही हम back buttun को press करते है तो वो massage automatically हट जाता है।
क्या आप जानते है वो massage क्यो हट जाता है? क्योकी जिसने हमे वो massage किया वह एक टाईम पढ़ने के लिये होता है या एक बार देखने के लिये होता है।
अगर आप भी एसा ही massage किसी को भेजना चाहते है तो इस पोस्ट को अब ध्यान से पढ़े। क्योकी आपको इसके बारे मे निचे Details के साथ बताया जायेगा।
Whatsapp पर एक बार पढ़ने वाला massage कैसे भेजे?
One Time Readable Massage भेजने के लिये आपको अपना WhatsApp Latest Version मे update करना होगा। WhatsApp Latest Version Download करने या Update करने के लिये अपने फोन से गूगल प्ले स्टोर ओपेन करे उसके बाद वहा पर वॉट्सएप्प सर्च करे। अब आपको अपने वॉट्सएप्प को अपडेट कर लेना है।
Whatsapp Update होने के बाद उसे ओपेन करे अब वह नम्बर choose करे जिसे आप one time readable massage भेजना चाहते है। अब आपको निचे Chat box मे कुछ भी massage type करना है।
यह भी देखे: Paytm Cashback Offers Check कैसे करे?
आशा करता हू की दोस्तो आपको ये post अच्छा लगा होगा। ऐसे ही topic पढ़ने के लिये रोज हमारी वेबसाइट को विसिट करे। इस पोस्ट को पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद!