नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है की Light Room से Dark Shining Photo Editing कैसे करे? अगर आपको भी सिखना है तो इस पोस्ट को शुरु से अन्त तक जरूर देखे।
Dark Shining Editing in Lightroom |
Dark Shining Photograpy
Photograpy से हमारी फोटो को एक अच्छा look देखने को मिलता है। Normal हम जो फोटो खीचते है वह एक प्रकार से अच्छी नही दिखने वाली दिखती है। लेकिन जब हम इसे एडिट करते है तो उस फोटो का अन्दाज ही बदल जात है। ऐसे ही Dark Shining Photo Editing होता है।
Shining Dark Photo Editing:
Dark Shining Photo मे हमारी फोटो low saturation के साथ Dark Shining Effect देखने को मिलता है। जैसे की आपको उपर फोटो मे दिख रहा होगा।
Lightroom क्या है?
Lightroom एक फोटो एडिटींग ऐप्लिकेशन है जिसमे हम अपनी फोटो को एडिट कर सकते है और उस फोटो को शिनींग इफेक्ट दे सकते है। Lightroom सभी Platforms कर लिये available है, जैसे की - Windows, Android, iOS and etc.
हमने जो ये फोटो एडिट की है वह Android (apk) Application मे की है। इसमे बही आपको हर प्रकार के options मिल जाते है जो की एक windows software मे होता है।
Latest Lightroom Apk Download कैसे करे Android Smartphone मे?
Android Smartphones मे Lightroom apk Download करना बहुत है आसान है। बस आपके पास एक gmail होना चाहिए। उस gmail को अपने फोन मे login करना है।
अपने gmail को login करने के बाद अपने फोन के Google Play Store को open करे, उसके सर्च बार मे Lightroom लिख के सर्च करे। आपके सामने ये application आ जायेगा।
Updated Lightroom को Google Play Store से Install कैसे करे?
जब आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर पर खोजने के बाद उस ऐप्लिकेशन पर क्लिक करे और उसके आइकन के सामने install का बटन होगा उसपर क्लिक करे। आपकी ऐप्लिकेशन इंस्टाल्ल होना स्टार्ट हो जायेगी। आपके नेटवर्क पर ये निर्भर होगा की ये कितनी स्पीड दे रहा है।
Apk Lightroom Install होने के बाद मे क्या करे?
जब आपकी ऐप्लिकेशन पर्णरूप से इंस्टाल हो जाती है तो प्ले स्टोर पर Uninstall और Open का करने का options enable हो आयेंगे। अगर आपको औपण करना है तो औपण पर क्लिक करे अन्यथा आप पहले अपने फोन की physical memory को क्लीन करे उसके बाद मे Lightroom application को करे।
Physical Memory Clean करने से background मे चल रहे application close हो जायेंगे जिससे आपकी ऐप्लिकेशन समूथ से चलेगी।
Android Smartphones की Physical Memory Clean कैसे करे?
Ram को clean करने के लिये Play Store मे आपको बहुत सारे ऐसे cleaner मिल जायेंगे जिससे आप अपने phone के cached data और ram को क्लीन कर सकते है। Ram क्लीन करने से आपके फोन की स्पीड बढ जाती है।
Lightroom से Dark Shining Photo Edit कैसे करे?
Editing से पहले आपको basic knowledge का होना आवश्यक है इसलिए आपको उपर मे basic Knowledge दी गई है ताकी आपको फोटो एडिट करने मे परेशानी ना आये। चलिये अब हम हमारे मेन पोस्ट की तरफ चलते है।
Add Photo in Lightroom:
Lightroom मे फोटो ऐड करने के लिये सबसे पहले अपनी फोन की gallery open करे। अब आपको उस को शेयर करे शेयर करने के बाद मे आपको Lightroom ऐप्लिकेशन मे शेयर करना है। अभी वह फोटो Lightroom मे चली जायेगी।
दुसरा तरीके मे आपको पहले Lightroom application open करना हैं अब आपको उसके interface मे + icon पर क्लिक करे वहा से डायरेक्ट phone की gallery ओपेन हो जायेगा वहा से आप अपनी फोटो को ऐड कर सकते है।
Default Setting For Dark Shining Photo Eiding:
Lights –
Lights के अन्दर आपको अपनी फोटो की brightness कम या ज्यादा करने का option मिल जाता है। जिससे फोटो मे हम चमक ऐड कर सकते है। dark shining करने के लिये आपको यही से इसकी light को कम करना होगा।
Color –
Color मे आपको वह कलर बढ़ाना है जिसको आप बढ़ाना चाहते है। bluelight color बढाने से यह आपकी फोटो मे shining चमक लाता है। इसलिए हमेशा आपको buelight color का इस्तेमाल करे।
Effect –
Effect मे हम अपनी फोटो को कोइसा भी इफेक्ट दे सकते है। जिससे हमारे फोटो मे और ज्यादा shining effect मिल जाता है। effect मे पहले से कई प्रकार के Presets होते है। जिसको आप फ़्री मे use कर सकते है।
इस प्रकार आप अपनी फोटो को Lightroom मे किसी भी प्रकार की एडिटींग कर सकते है। और इस पोस्ट मे आपको Lightroom से related basic information मिल चुकी है जिसको आप अपनी फोटो को और बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते है।
आशा करता हू की दोस्तो आपको Light Room से Dark Shining Photo Editing कैसे करे? पोस्ट अच्छा लगा होगा। ऐसे ही interesting topic के लिये हमारी वेबसाइट के Home Page को visit करे।