Notification texts go here Contact Us Buy Now!

2022 मे Blog Website बनाकर पैसे कैसे कमाएँ?

2022 मे Blog Website बनाकर पैसे कैसे कमाएँ? अगर आप भी 2022 मे वेबसाइट से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर देखे।

 नमसकार दोस्तो हमारे न्यू पोस्ट मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट मे बतायेंगे की 2022 मे Blog Website बनाकर पैसे कैसे कमाएँ? अगर आप एक नया ब्लोग स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को अच्छे से समझे, आपको इस पोस्ट मे बहुत कुच्छ जानकारी मिलने वाली है।

2022 मे Blog Website बनाकर पैसे कैसे कमाएँ?

ब्लोग क्या है? 2022 मे नया ब्लोग स्टार्ट कैसे करे?

दोस्तो वैसे तो ब्लोग कई प्रकार का होता है। जिस स्रेणी का आप ब्लोग बनाना चाहते है वह आपके उपर निर्भर करता। Popular blog वह आते है जिनसे लोग जानकारी लेना पसंद करते है। जैसे की - Educational, Traveling, Health and Fitness, Technology and News.

यदि आप उपर दिये गये Categories का blog बनाकर शुरु करते है तो आपको उन पर काम करने का फल अवश्य मिलेगा। यदि आप उसपर मन लगाके काम करते है तो वो दिन आपसे दूर नही जिस दिन का आप इन्तज़ार कर रहे है।

Blog क्या होता है?

ब्लोग एक वेबसाइट होता है जिसमे आप अपनी एक वेबसाइट बनाके उसमे आर्टिकल पोस्ट करना स्टार्ट करते है। वेबसाइट बनाने के लिये बहुत कम खर्चा भी आता है। और ये तभी सम्भव होगा जब आपके पास धेर्य होगा।

2022 मे नया ब्लोग शुरु कैसे करे?

नया ब्लोग शुरु करने के लिये कुच्छ आवस्यकता की जरूरत है। और ऐसी बहुत सारी बाते भी है जिन्को आपको follow करना है। उन सब की जानकारी आपको निचे पोस्ट मे बताई जा रही हैं।

ब्लोग शुरु करने के लिये आपके पास एक domain, एक मोबाइल या कंप्यूटर उसके साथ-साथ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

अगर आपको ब्लोग के बारे मे थोडी बहुत जानकारी होगी तो ये और अच्छा साबित होगा अपने ब्लोग के लिये।

ब्लोग के लिये आवस्यक सामग्री क्या-क्या होनी चाहिए?

जिस प्रकार हम कुच्छ काम शुरु करते है तो उसके लिये पहले हमारे पास उस काम करने के लिये कुछ सामग्री होती है तब ही हम उस काम को पुरा कर पाते है! ठीक उसी प्रकार से यहा ब्लोग मे भी वही नियम लागू होता है।

हमे हमारे ब्लोग के लिये वो सब सामग्री होना आवश्यक है जो एक ब्लोग के लिये जरूरत होती है। तभी हम अपने ब्लोग से पैसे कमा सकते हैं। वो सामग्री क्या-क्या होगी अब हम आपको एक-एक करके बताते है।

1). सबसे अच्छी हॉस्टिंग

यह हमरे ब्लोग का मेन हिस्सा है दोस्तो जो की आपको सबसे पहले लेना होगा। हॉस्टिंग पर ही आप अपनी वेबसाइट बनाके उसमे पोस्ट लिख पाओगे। वैसे तो आपको कई प्रकार की हॉस्टिंग मिल जायेंगी लेकिन आपको उनमे से वही हॉस्टिंग लेनी है जो आपको आगे तक काम मे आयेंगी।

हॉस्टिंग वैसे तो दो प्रकार की होफी है 1. Free Hosting और 2. Paid Hosting जिन्को जानकारी आपको निचे समझते हुये दी जा रही है।

Free Hosting:

फ़्री हॉस्टिंग मे आपका एक भी पैसा नही लगता है। आप फ़्री की हॉस्टिंग पर भी काम कर सकते है। लेकिन आप इसको केवल सिखने के लिये काम मे ले सकते है। क्योकी फ़्री की हॉस्टिंग से आप इतना पैसा नही कमा पाओगे जितना एक paid hosting से कमा सकते है।

Blogspot एक फ़्री की हॉस्टिंग होती है और ये Google का ही एक product है जिसे आप काम मे ले सकते है। इसके अलावा भी बहुत सारी फ़्री हॉस्टिंग है जिनका भी आप use कर सकते है।

Paid Hosting:

भुगतान वाली हॉस्टिंग सबसे अच्छी होती है बजाये फ़्री हॉस्टिंग के, क्योकी इससे आपको बहुत सारे Advance Features मिल जाते है अपनी वेबसाइट को rank कराने के लिये लिये। इसलिए मे आपको इसी हॉस्टिंग की सलाह दंगा की आप एक भुगतान वाली हॉस्टिंग ही खरीदे।

Paid Hosting आप कही से भी ले सकते है। आपको हॉस्टिंग का मूल्य कम से कम rate मे 20 रुपये से लेके 10,000 रुपये तक की चली जाती है। ये आपके प्लान के उपर निर्भर करता है की आप कैसा प्लान ले रहे है।

2). Unique Domain

Unique Domain ही आपके विज़िटर को आपकी वेबसाइट तक लेके जायेगा इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के लिये एक Unique Domain लेना पडेगा। सबसे अच्छा domain "com, in, us, uk" इनमे से अपनी country के हिसाब से न्या domain खरीद सकते है।

Domain Rs.75 से स्टार्ट होकर हजारो तक पड़ जाता है। लेकिन यदि आप "com" Domain लेते है तो इसकी वार्षिक मूल्य Rs.899 का पड़ जाता है। और यही domain सबसे अच्छा होता हैं।

3). Other Requirements for Start A New Blog in 2022

इसके अलावा भी आपको कुच्छ और भी Requirements की जरूरत है जो की है Mobile or PC, Strong Internet Connection and Basic Knowledge.

अगर आपके पास ये सब है तो आप बड़े ही आराम से अपने लिये एक ब्लोग बना सकते है, और उस पर काम शूरु कर सकते है।

अब हम आपको बताने वाले है की आपने ब्लोग तो बना लिया लेकिन उन ब्लोग से पैसे कैसे कमाओगे। तो चलिये शुरु करते है हमारा मुख्य बाग जो की इस पोस्ट का Title बनाया हैं।

2022 मे वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएँ?

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिये वैसे तो बहुत सारे तरीके है लेकिन यहा पर आपको जो Popular तरीके है वेबसाइट से पैसे कमाने के वही तरीके आपको बताने जा रहे है।

Google Adsense से Earning करना —

आज की तरीक मे जो भी ब्लॉगगर पैसे कमा रहे है वह Adsense से ही कमा रहे है क्योकी यह एक बहुत ही Popular तरीका है जिससे आप बहुत आराम से अपने ब्लोग से पैसे कमा सकते है। उर Adsense से अच्छी Earning शायद ही आप किसी ओर Platform से पैसे कमा पाओगे।

Adsense से Earning करने के लिये आपको अपने ब्लोग मे 15 से 30 पोस्ट लिखना जरूरी है और एक पोस्ट कम से कम 700 से 1000 शब्द का होना आवस्यक है। तभी आपको Google Adsense का Approval मिलेगा अपने ब्लोग वेबसाइट पर।

Affiliate Marketing से Earning करना —

अफिलिएट मार्केटिंग मे भी एक बहुत अच्छा जरिया है अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने का इससे आज करोड़ो लोग Earning कर रहे है और ये Earning लाखो मे कर रहे है।

अगर आप एक Affiliate Marketing वाली वेबसाइट बना लेते है तो इससे अच्छी बात हो ही नही सकती।

Affiliate Marketing मे आप किसी का भी Affiliate लिंक अपनी वेबसाइट मे देते है और कोई उस product को लिंक से जाके खरीदता है तो उसका आपको commission मिलता है और उसी commission से आपकी Earning होती जायेगी।

Promotion करके Earning करना —

आज दुनियाभर में बहुत सारे promotion चल रहे है। अगर आपकी वेबसाइट मे लाखो मे traffic आ रहा है तो आपके पास बहुत सारे Sponsorship आ जायेगी जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

बस आपको उनका promotion करना है अपने ब्लोग वेबसाइट पर उसके बदले आपको promotion करवाने वाले पैसे देते है। promotion मे आपको उन्के बताये गये पोस्ट को अपने ब्लोग मे पोस्ट करना होता है और वो एक लिंक देंगे उस लिंक समेत आपको उनका पोस्ट अपने ब्लोग पोस्टव्मे डालना होता है।

Final Words For Make Money From Website in 2022

दोस्तो ब्लोग से पैसे कमाने बहित सारे तरीके होते है लेकिन आपको इस पोस्ट मे ज्यादा ना घुमाते हुये उन्ही poits को बताया है जिनसे आप बहित जल्द अपने ब्लोग से पैसे कमाना शुरु कर देंगे।

उमीद करता हू की दोस्तो आपको ये पोस्ट 2022 मे Website बनाकर पैसे कैसे कमाएँ? बहुत अच्छे से समझ मे आया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे कुच्छ प्रश्न है तो आप हमे comment मे बता सकते है।

إرسال تعليق

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.